दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको 15000 रुपये के अंदर बेहतरीन 5 मोबाइल फ़ोन के बारे में बताने जा रहा हूँ. उम्मीद है आपको पसंद आएगी.
रेडमी नोट 5 प्रो
इसमें सबसे पहला नाम रेडमी नोट प्रो का आता है. रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन 1080x2160 पिक्सल है. रेडमी नोट 5 प्रो में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है. रेडमी नोट 5 प्रो में रैम के लिए 4 और 6 जीबी का ऑप्शन है. इंटरनल स्टोरेज के मामले में दोनों ही वेरियंट 64जीबी के साथ आते हैं. रेडमी नोट 5 प्रो में यह 4000 mAh की बैटरी के साथ आता है. प्रो के 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम वेरियंट 16,999 रुपये है.
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है. इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये के है. असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है. मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5 डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है. हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है.
हॉनर 9एन
हॉनर 9एन के तीन वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं. 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 11,999 रुपये है. हॉनर 9एन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये है. इसका 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट 17,999 रुपये का है. पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है एफ/2.2 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर. कैमरा फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है. इसमें एचडीआर, टाइम लैप्स और बर्स्ट मोड जैसे फीचर दिए गए हैं. फ्रंट पैनल पर ब्यूटी मोड से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
ऑनर 9 लाइट
ऑनर 9 लाइट भारत में दो स्टोरेज वेरियंट में आता है. 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है. फोन की खासियत इसमें लगे चार कैमरे हैं. बैक में 13मेगापिक्सल+2मेगापिक्सल और फ्रंट में भी 13मेगापिक्सल+2मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं. रियर कैमरा एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ ऑटोफोकस से लैस है.
रेडमी 6 प्रो
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इसका एक वेरिएंट 3GB रैम के साथ है और दूसरा वेरिएंट 4GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है. इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 4 जीबी रैम + 64 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है. इसमें 5.84 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसको पावर देने के लिए इसमें 2 गीगाहर्ड्ज का स्नैपड्रेगन का ऑक्टाकोर 625 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. पावर देने के लिए 4,000mAH की बैटरी दी गई है.
Post a Comment