चीनी कंपनी Oppo अपने सब-ब्रांड Realme के तहत आज मंगलवार यानी 28 अगस्त को दोपहर 12:30 पर नया स्मार्टफोन Realme 2 लॉन्च करने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही Smartpix की साइट पर इस स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। लीक्स के मुताबिक, इसमें 6.2 इंच का नॉच्ड डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिविली फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के पहले वर्जन Realme को इसी साल अमेजन पर एक्सक्लूसिविली लॉन्च किया गया था। Realme को यूजर्स ने काफी पसंद भी किया। Realme 2 के बेस वेरिएंट को भी कंपनी 10,000 रुपये से कम कीमत में उतार सकती है। साथ ही यह स्मार्टफोन नॉच फीचर और बड़े डिस्प्ले के साथ भी आएगा। फ्लिपकार्ट ने इसके लिए टीजर भी जारी किया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी प्रोसेसर के साथ भी आ सकता है, जो इस रेंज के किसी भी स्मार्टफोन में नहीं दिया गया है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Asus Zenfone Max Pro M1 और Vivo 83 से हो सकता है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के मुख्य संभावित फीचर्स के बारे में -
एक दिन पहले ही Realme और Qualcomm ने पुष्टि की थी कि Realme 2 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि, कंपनी ने प्रोसेसर के नाम का खुलासा किया था। जानकारी के मुताबिक Realme 2 फ़ोन में 1.8 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 4 GB रैम के साथ आता है। ओप्पो Realme 2 Android 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
याद रहे कि Realme 1 मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आता है।
latest जानकारी के अनुसार oppo realme 2 में 6.2 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके पिक्सेल्स 720×1520 हैं और इसकी 271 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है। यह स्मार्टफोन Notch Display के साथ आएगा। स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 19:9 दिया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो Realme 2 में अबकी बार duel rear camera दिया गया है। पिछले हिस्से पर हॉरीज़ॉन्टल पोज़ीशन वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। rear camera 13MP + 2 MP का होगा। अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
ओप्पो Realme 2 s का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Panorama Mode,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है।
अगर oppo realme 2 की Battery की बात की जाए तो इस बार यह स्मार्टफोन realme 1 के मुकाबले बैटरी के मामले में कहीं ज्यादा दमदार है। इस बार oppo realme 2 में 4230 एमएएच की होगी जो बीते साल के Realme 1 की 3,410 एमएएच बैटरी से 20 फीसदी बड़ी है।
जैसा कि मैंने आपको बताया कि Oppo realme 2 स्मार्टफोन आज 28 अगस्त को दोपहर 12:30 PM पर Flipcart पर लॉन्च होगा। कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि Realme 2 के दोनों वैरिएंट की कीमत 10 हजार रुपए के अंदर हो सकती है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में उतारा जाएगा। पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा। इसके अलावा इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक भी बढ़ाया जा सकेगा।
इसे डायमंड रेड, ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले हिस्से पर कंपनी की पहचान बन चुका डायमंड कट डिज़ाइन होगा। इसकी कीमत ओर वेरिएंट्स का पूरी तरह से खुलासा आज लॉन्च होने के बाद ही होगा।
अन्य फ़ीचर्स की बात करें तो realme 2 में इस बार पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर का फीचर भी दिया गया है जो oppo realme 1 में नहीं था। इसके अलावा face unlock का फीचर भी इसमें दिया गया है। Realme 1 में सिर्फ फेस अनलॉक फीचर दिया गया था। ओप्पो Realme 2 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,Bluetooth,इत्यादि।
तो दोस्तों, यह था आज 28 अगस्त को दोपहर 12:30 pm पर लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन oppo realme 2 का एक hindi review. कंपनी अपने नए डिवाइस को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए #ANotchAbove का इस्तेमाल कर रही है। बता दूं कि यह स्मार्टफोन आज 12:30 PM पर flipcart पर लॉन्च होगा। इसके पूरे व सही सही features ओर specifications के बारे में जानकारी टी इसके लॉन्च होने के बाद ही मिल पाएगी, इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Technical Guruji Shop व इसके लॉन्च event के साथ। धन्यवाद।
इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिविली फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के पहले वर्जन Realme को इसी साल अमेजन पर एक्सक्लूसिविली लॉन्च किया गया था। Realme को यूजर्स ने काफी पसंद भी किया। Realme 2 के बेस वेरिएंट को भी कंपनी 10,000 रुपये से कम कीमत में उतार सकती है। साथ ही यह स्मार्टफोन नॉच फीचर और बड़े डिस्प्ले के साथ भी आएगा। फ्लिपकार्ट ने इसके लिए टीजर भी जारी किया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी प्रोसेसर के साथ भी आ सकता है, जो इस रेंज के किसी भी स्मार्टफोन में नहीं दिया गया है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Asus Zenfone Max Pro M1 और Vivo 83 से हो सकता है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के मुख्य संभावित फीचर्स के बारे में -
Realme 2: Full Features and Specifications Details in Hindi by Technical Guruji
Oppo Realme 2 - Hardware and Processor
एक दिन पहले ही Realme और Qualcomm ने पुष्टि की थी कि Realme 2 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि, कंपनी ने प्रोसेसर के नाम का खुलासा किया था। जानकारी के मुताबिक Realme 2 फ़ोन में 1.8 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 4 GB रैम के साथ आता है। ओप्पो Realme 2 Android 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
याद रहे कि Realme 1 मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आता है।
Realme 2 Display -
latest जानकारी के अनुसार oppo realme 2 में 6.2 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके पिक्सेल्स 720×1520 हैं और इसकी 271 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है। यह स्मार्टफोन Notch Display के साथ आएगा। स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 19:9 दिया जा सकता है।
Oppo Realme 2 Camera -
कैमरा की बात करें तो Realme 2 में अबकी बार duel rear camera दिया गया है। पिछले हिस्से पर हॉरीज़ॉन्टल पोज़ीशन वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। rear camera 13MP + 2 MP का होगा। अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
ओप्पो Realme 2 s का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Panorama Mode,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है।
Oppo Realme 2 - Battery
अगर oppo realme 2 की Battery की बात की जाए तो इस बार यह स्मार्टफोन realme 1 के मुकाबले बैटरी के मामले में कहीं ज्यादा दमदार है। इस बार oppo realme 2 में 4230 एमएएच की होगी जो बीते साल के Realme 1 की 3,410 एमएएच बैटरी से 20 फीसदी बड़ी है।
Oppo Realme 2 - Launch and Price -
जैसा कि मैंने आपको बताया कि Oppo realme 2 स्मार्टफोन आज 28 अगस्त को दोपहर 12:30 PM पर Flipcart पर लॉन्च होगा। कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि Realme 2 के दोनों वैरिएंट की कीमत 10 हजार रुपए के अंदर हो सकती है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में उतारा जाएगा। पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा। इसके अलावा इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक भी बढ़ाया जा सकेगा।
इसे डायमंड रेड, ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले हिस्से पर कंपनी की पहचान बन चुका डायमंड कट डिज़ाइन होगा। इसकी कीमत ओर वेरिएंट्स का पूरी तरह से खुलासा आज लॉन्च होने के बाद ही होगा।
Oppo Realme 2 - Other Features
अन्य फ़ीचर्स की बात करें तो realme 2 में इस बार पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर का फीचर भी दिया गया है जो oppo realme 1 में नहीं था। इसके अलावा face unlock का फीचर भी इसमें दिया गया है। Realme 1 में सिर्फ फेस अनलॉक फीचर दिया गया था। ओप्पो Realme 2 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,Bluetooth,इत्यादि।
Oppo Realme 2 Smartphone Specifications Table -
Display Size | 6.2 inches |
---|---|
Resolution | 720×1520 pixels |
OS ver | Android 8.1 Oreo |
CPU | Snapdragon Octa Core |
CPU Speed | 1.8 GHz |
Storage | 64 GB |
External Storage | up to 256GB via microSD |
RAM | 4GB |
Main Camera | 13 MP + 2 MP |
Front Camera | 8 MP |
Battery | 4230mAh |
Aspect Ratio | 19:9 |
Color | Black, Blue, Dimand Red |
तो दोस्तों, यह था आज 28 अगस्त को दोपहर 12:30 pm पर लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन oppo realme 2 का एक hindi review. कंपनी अपने नए डिवाइस को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए #ANotchAbove का इस्तेमाल कर रही है। बता दूं कि यह स्मार्टफोन आज 12:30 PM पर flipcart पर लॉन्च होगा। इसके पूरे व सही सही features ओर specifications के बारे में जानकारी टी इसके लॉन्च होने के बाद ही मिल पाएगी, इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट Technical Guruji Shop व इसके लॉन्च event के साथ। धन्यवाद।
Click to get instant Cashback https://amzn.to/2NBMsf7
ReplyDelete