8/20/2018

Oppo F9 Review in Hindi: Full Features and Specifications Details In Hindi

नमस्कार दोस्तों..! Technical Guruji Shop वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है।
चायनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना लैटेस्ट स्मार्टफोन Oppo F9 लॉन्च कर दिया है, जिसकी चर्चा पिछले काफी दिनों से की जा रही थी और इसके लॉन्च होने का इंतजार बहुत से Oppo Users कर रहे थे। अभी Oppo ने इस स्मार्टफोन की आधिकारिक तौर पर लॉन्च की घोषणा कर दी है और इसके मुख्य Features ओर Specifications से भी पर्दा उठा दिया है।

वैसे में आपको बता दूं कि Oppo ने अपने स्मार्टफोन Oppo F9 को वियतनाम में 15 अगस्त को लॉन्च कर दिया था और वहाँ पर इसकी pre-booking भी शुरू है व 24 अगस्त से इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। भारत में Oppo F9 स्मार्टफोन 21 अगस्त को लॉन्च होना है और जाहिर है कि इसी दिन इस स्मार्टफोन की pre-booking भी शुरू हो जाएगी।भारत में यह स्मार्टफोन Oppo F9 Plus नाम से लॉन्च हो सकता है, जो असलियत में Oppo F9 ही है। दोनों नाम Oppo F9 ओर Oppo F9 Plus एक ही स्मार्टफोन के हैं।

Oppo F9 Smartphone Oppo की F Series के पिछले स्मार्टफोन F7 का ही अपग्रेड वेरिएंट है। Oppo ने Oppo F5 के बाद सीधा Oppo F7 लॉन्च किया था और अब Oppo F7 के बाद सीधा Oppo F9 लॉन्च किया गया है, जिसके दो अलग अलग नाम होंगे - Oppo F9 ओर Oppo F9 Plus. Oppo ने इस series का Oppo F8 लॉन्च नहीं किया है। आज की मेरी यह पोस्ट भी Oppo F9 स्मार्टफोन के बारे में ही है। आज इस पोस्ट में मैं आपको लॉन्च हो चुके ओर भारत मे 21 अगस्त को भारत मे लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन Oppo F9 के बारे में ही बात करने वाला हूं और इसके मुख्य Features और Specifications, Price ओर इसकी उपलब्धता के बारे में बताने वाला हूं।


तो चलिए दोस्तो, Shuru Karte Hain ओर जानते हैं
Oppo F9 के बारे में विस्तार से व इसके फ़ीचर्स व स्पेसिफिकेशन के बारे में।


Oppo F9 Review in Hindi (Full Features, Specifications and Price Details in Hindi by Technical Guruji)


Oppo F 9 Smartphone
Oppo F9 SmaetSmart

Oppo F9 - Display And Design


सबसे पहले बात करते हैं Oppo F9 स्मार्टफोन की Display के बारे में। अगर डिस्प्ले की बात करें तो Oppo F9 स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दी गयी है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है यानि Oppo F9 में भी इसके पिछले स्मार्टफोन Oppo F7 की तरह बड़ी डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले के आधार पर इस स्मार्टफोन का मुकाबला Oneplus 6 ओर Vivo V9 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा। Oppo F9 में Oppo F7 की ही तरह Notch डिस्प्ले दी गयी है, लेकिन इस बार Notch Display कुछ खाश तरह के डिज़ाइन की होगी, जिसको Waterdrop Notch Display नाम दिया गया है। बता दें कि  यह हैंडसेट 19.5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। Oppo F9 अन्य Oppo स्मार्टफोन्स के मुकाबले थोड़ा ज्यादा बड़ा है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 6 का उपयोग किया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से में दिया गया है।

Oppo F 9



Oppo F9 - Camera


अगर कैमरा सेटअप की बात करे तो Oppo F9 स्मार्टफोन इस मामले में Oppo के अन्य स्मार्टफोन्स से ज्यादा बेहतर है। Rear Camera सेटअप की बात करें तो इसके Rear (पिछले हिस्से) पर Dual Camera सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर एफ/1.8 और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का जिसका अर्पचर एफ/2.4 है।
अगर Front कैमरा की बात करें तो इसके फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। साधारण शब्दों में कहा जाए तो इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा व 16+2 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। कैमरों में Autofocus, Auto ब्राइटनेस व फ़्लैश जैसे सभी जरूरी फ़ीचर्स आपको मिलेंगे।

Oppo F9 camera

Oppo F9 - Hardware and Processor


Hardware ओर Processor के मामले में Oppo F9 स्मार्टफोन बहुत ही दमदार है। अगर प्रोसेसर की बात करें तो यह हैंडसेट 2.0GHz का मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए माली जी2 एमपी3 जीपीयू मिलेगा। इसके साथ ही बताया गया हैं कि ओप्पो एफ 9 एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड कलर ओएस 5.2 पर चलता है और ड्यूल सिम-स्लॉट सपॉर्ट भी करता है।

इसमें 6 GB रैम ओर 128 GB की इंटरनल स्टोरज दी गयी है। इसका एक निचला वेरिएंट 4 GB रैम ओर 64 GB इंटरनल स्टोरज के साथ भी आता हैं, लेकिन भारत में अभी इसका सिर्फ 6 GB रैम वाला वेरिएंट ही बिकेगा। फ़ोन में मिलने वाले 128 GB स्टोरज को आप माईक्रो एसडी कार्ड के जरिये 256 GB तक ओर बढ़ा सकते हैं।

Oppo F9 Hardware and processor

Oppo F9 - Battery



अगर बैटरी की बात करें तो Oppo F9 में 3500 mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि इसको 5 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे बात कर सकते हैं। साथ ही Oppo F9 स्मार्टफोन में चार्जिंग के लोए VOOC फ़्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिसकी मदद से आप इसको जल्दी चार्ज कर पाएंगे।

Oppo F9 Battery

Oppo F9 - Price and  Availability (उपलब्धता)



जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था कि Oppo F9 स्मार्टफोन वियतनाम में 15 अगस्त को लॉन्च हो चुका है, लेकिन भारत में यह स्मार्टफोन 21 अगस्त को लॉन्च होना है। हालांकि यह अभी तक पूरी तरह से फिक्स नहीं है कि यह 21 अगस्त को लॉन्च हो ही जाएगा, लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन 21 अगस्त को ही भारत में लॉन्च होगा।

अगर कीमत की बात करें तो इसके दोनों वेरिएंट्स (4GB रैम व 64 GB इंटरनल स्टोरज ओर 6 GB रैम व 128 GB इंटरनल स्टोरेज) की कीमत अलग अलग है। Oppo F9 की कीमत 7,690,000 वियतनामी डॉलर (करीब 23,300 रुपये) होगी। इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम वेरिएंट मिलेगा। 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है। जैसा कि मैंने आपको बताया था कि 15 अगस्त को लॉन्च होने के बाद वियतनाम में 4 जीबी रैम वेरिएंट प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है, 24 अगस्त से डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। अगर वियतनाम में इसकी बात करें तो 15 से 24 अगस्त तक वियतनाम में Oppo F9 Pro की प्री-बुकिंग जारी रहेगी। प्री-ऑर्डर करने पर 10,000 एमएएच का पावर बैंक मिलेगा। भारत मे इसके लिए कोई खाश ऑफर अभी तक सामने नहीं आया है।

अगर रंगों की बात करें तो अभी यह स्मार्टफोन सिर्फ तीन रंगों में उपलब्ध होगा - Sunrise Red, Twilight Blue व Starry Purple. भारत में इसकी pre-booking जल्द ही शुरू होगी।

Oppo F9 Color and availability


Special Features of Oppo F9


  - VOOC Flash Charging टेक्नोलॉजी का उपयोग इस फ़ोन में किया गया है।

  - Face Unlock का फ़ीचर पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर हुआ है।

  - कंपनी का दावा है कि फोन को 5 मिनट चार्ज करने के बाद 2 घंटे बात की जा सकती है।

  - फिंगरप्रिंट सेंसर भी पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर और फ़ास्ट किया गया है।

  - Gorilla Glass 6 के प्रोटेक्शन वाला यह Oppo का पहला स्मार्टफोन है।

Oppo F9 vooc flash charging


तो दोस्तों, यह था Oppo F9 का Full Review हिंदी में। यह स्मार्टफोन 21 अगस्त को भारत में लॉन्च हो रहा है और इसकी Online Pre-Booking शुरू भी हो जाएगी। अगर आप इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो इसकी Pre-booking कर सकते हैं।

आज के इस Oppo F9 स्मार्टफोन के रिव्यु की पोस्ट में बस इतना ही। इस स्मार्टफोन के बारे में आपका कोई सुझाव हो या आपको कोई अन्य जानकारी लेनी हो तो अपना सवाल Comment Box में अपना सवाल जरूर करें और हमें जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट (जानकारी) कैसी लगी। अन्य ताज़ा (Latest) Smartphone और Gadget Reviews के लिए जुड़े रहिये मेरी वेबसाइट Technical Guruji Shop के साथ। धन्यवाद..!

Post a Comment

Mix Theme

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation test link ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat.
Your Picture

about me

about me

favourite category

...
test section describtion

Whatsapp Button works on Mobile Device only