5/17/2018

Nokia X 2018 Smartphone Review in Hindi: Features, Specifications and Price Details

Nokia अपने बेहतरीन android smartphones की वजह से दुनियाभर में जाना जाता है। जब से Nokia ने अपने आप को Android में upgrade किया है तब से इसके स्मार्टफोन बहुत ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। Nokia हर साल दुनिया में अपने बहुत से नए स्मार्टफोन उतारता है और अपने आपको अपग्रेड करता रहता है। लोगों को nokia के नए स्मार्टफोन्स का बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

अब Nokia अपना एक ओर बेहतरीन स्मार्टफोन Nokia X को लॉन्च करने जा रहा है। Nokia के नए मोबाइल फोन Nokia X की चर्चा पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर बनी हुई है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक एचएमडी ग्लोबल अपना नया फोन Nokia X जल्द पेश करने को तैयार है। ये smartphone आधिकारिक तौर पर चीनी बाजार में 16 मई को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि लॉन्च से पहले ही social media पर इस smartphone की कीमत का खुलासा होने लगा है। यह एक मिड रेंड स्मार्टफोन है और Notch display के साथ आने वाला है। Notch display के साथ आने वाला यह nokia का पहला स्मार्टफोन होगा। टेक जगत के मुताबिक इस फोन की फोटो लीक हुई है। इसमें हैंडसेट के Design और कुछ Specifications का खुलासा हुआ है।

Nokia x 2018
आज की इस पोस्ट में हम nokia के जल्द ही लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन Nokia X के बारे में अच्छी तरह से जानेंगे कि इस स्मार्टफोन में आपको क्या क्या फीचर्स ओर स्पेसिफिकेशन्स मिलने वाले हैं, भारत में इसकी कीमत क्या रहने वाली है और Nokia X कब लॉन्च होने वाला है। तो चलिए दोस्तों, शुरू करते हैं और जानते हैं जल्द ही लॉन्च होने वाले Nokia X स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से -

Upcoming Nokia X Smartphone: Full Features, Specifications, Price Details and Launch Date in Hindi


Features and Specifications -


अगर फीचर्स ओर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो nokia x के कुछ मुख्य फ़ीचर्स से पर्दा उठा है और इसके कुछ Features ओर Specifications सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक Nokia X आउट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के स्टॉक वर्जन पर चलेगा। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल होगा। ये सेलफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 या मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा। इसके साथ 3 जीबी/ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम के तीन अलग अलग वेरिएंट दिए जाएंगे। इंटरनल मेमोरी की बात करें तो इसमें 32 जीबी / 64 जीबी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट होगा। कैमरा की बात करें तो नोकिया X में पिछले हिस्से पर वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप होगा। दोनों सेंसर 16 मेगापिक्सल के होंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार Nokia X स्मार्टफोन में बेजल लैस डिस्प्ले दिया जाएगा जो iPhone X की तरह हो सकता है। इस हैंडसेट में ग्लास और अल्युमिनियम बॉडी फिनिश शामिल होगी। इसके फीचर्स की बात करें तो ये हैंडसेट वर्टिकल डुअल रियर कैमरा और फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फ्रंट कैमरे के सेंसर के बारे में अभी जानकारी नहीं उपलब्ध है। फोन को ब्लू, ब्लैक और सिल्वर व्हाइट रंग में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

फोन 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और यूएसबी सपोर्ट के साथ आता है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। लिस्टिंग में हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर और वज़न 151 ग्राम होने की उम्मीद है।

Nokia X की कीमत (Price)


अगर बात करें Nokia 6 की भारत में कीमत के बारे में तो यह अभी तक पूरी तरह से confirm नही है कि इसकी भारत में कीमत क्या रहने वाली है। Nokia X की आधिकारिक कीमत लगभग € 1600 बताई जा रही है। इस हिसाब से देखा जाए तो भारत में इसकी कीमत लगभग ₹16000 होने की सम्भावना है। इस हिसाब से यह स्मार्टफोन Nokia का एक बजट स्मार्टफोन कहा जा सकता है। 16000 रुपये इसके शुरुआती वेरिएंट की होगी। Higher वेरियंट की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

फिलहाल इसकी भारत में कीमत को लेकर सिर्फ अंदाज़ा ही लगाया जा रहा है। इसकी वास्तविक कीमत का पता तो इसके लॉन्च होने के बाद ही लग पाएगा। लेकिन nokia का यह स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन ही होने वाला है।

Nokia X smartphone 2018
Nokia X


Nokia X की Launch Date


नोकिया के आने वाले स्मार्टफोन Nokia x को लेकर पिछले कई हफ्तों से खबरें आ रही थी। स्मार्टफोन को टीना लिस्टिंग पर सबसे पहले लिस्ट किया गया था और इसके कुछ Features, Price ओर specifications व Launch date का खुलासा हुआ था। फिलहाल आपको बता दें कि 16 मई को Nokia X स्मार्टफोन पेइचिंग में आयोजित हुए एक इवेंट में लॉन्च हो चुका है। मतलब यह स्मार्टफोन चीन में 16 मई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इसके भारत में लॉन्च होने व उपलब्ध होने सम्बंधित कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

उम्मीद लगाई जा रही है कि यह स्मार्टफोन भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। भारत मे यह स्मार्टफोन अगले महीने जून में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। हालांकि इसको लेकर कंपनी की कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक सामने नहीं आयी है। उम्मीद है कि भारत में इसके लॉन्च के बारे में कंपनी द्वारा आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।


तो दोस्तों, यह थी Nokia X स्मार्टफोन को लेकर हमारी आज की यह पोस्ट ओर Nokia X के Features, Specifications, Price Details ओर Launch date के बारे में कुछ जानकारियां। ऐसी ही लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल के बारे में जानकारियों के लिए जुड़े रहिये Technical Guruji Website के साथ। धन्यवाद।

Also Read - Oneplus 6 Coming Soon: Full Features, Specifications and Price Details


Huawei P20 Pro and Huawei P20 lite Launched in India: Full Review Of Huawei P20 Series Smartphones


Top 7 Best Smartphones Of 2018 ~ Review And Price Details in Hindi

Post a Comment

Mix Theme

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation test link ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat.
Your Picture

about me

about me

favourite category

...
test section describtion

Whatsapp Button works on Mobile Device only