Nikon D3300
Nikon का यह कैमरा यूटूबर्स के लिए सबसे बेस्ट बजट कैमरा है। अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कोई अच्छा और कम रुपये का बजट कैमरा खोज रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा कैमरा है। अमेज़न पर अभी यह एक ऑफर कर तहत ₹ 26772 में मिल रहा है। इसकी वास्तविक कीमत ₹ 32950 है। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस ओर पॉपुलैरिटी के हिसाब से यह कीमत इसकी जायज है।
Nikon D3300 24.2 मेगापिक्सल सेंसर लैंस के साथ आता है, जो आपजे वीडियो को 1080p तक HD में शूट करने के काफी है। आपके वीडियो को बेहतर क्वालिटी देने के अलावा यह अच्छा साउंड भी देगा। ज्यादा अच्छे साउंड के लिए आप ब्लूटूथ माइक इस्तेमाल में ले सकते हैं। इसके अलावा यह 16 GB माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, USB सपोर्ट, WIFI सपोर्ट, 3 inch HD डिस्प्ले, वायरलेस मोबाइल अड्डेप्टर जैसे अच्छे और जरूरी फ़ीचर्स के साथ आता है।
कुल मिलाकर ओर हमारे अनुभव के तौर पर कहा जाए तो यह कैमरा यूट्यूब वीडियो बनाने ओर यूटूबर्स के लिए कम कीमत का सबसे बेहतरीन कैमरा है। आप इसको वीडियो बनाने या फोटोग्राफी कर लिए खरीद सकते हैं। यह आपको अन्य के मुकाबले बेहतर अनुभव देगा और आप इसकी परफॉर्मेंस से जरूर सेटिस्फाई होंगे।
Post a Comment